शादी के 8 साल बाद एक्टर ने लिया तलाक, बताई वजह, बोला- एक-दूसरे को हम...

12 Apr 2025

Credit: Imran Khan

एक्टर इमरान खान जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. 

इमरान ने तोड़ी तलाक पर चुप्पी

इमरान ने पहली बार एक्स वाइफ अवंतिका मलिक संग तलाक पर बात की. एक्टर ने बताया कि साल 2011 में उन्होंने शादी की थी. बेटी का स्वागत साल 2014 में किया.

शादी के 8 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इमरान ने कहा- मैं जब अवंतिका के साथ रिश्ते में आया तो उम्र में काफी छोटा था. 

"19 साल का था, मेरी सोच अच्छी थी और भरोसा करता था. टीनेज में आपकी सोच अलग होती है और वो समय के साथ बदलती भी है."

"मेरी इंटरपर्सनल डायनेमिक्स नहीं बदली. ऐसे में हम दोनों ही एक-दूसरे के साथ ग्रो नहीं कर पाए. एक-दूसरे को हम सपोर्ट भी नहीं कर पाए."

"मेरा बॉन्ड बेटी के साथ काफी अच्छा है. हम दोनों ओपन रिलेशनशिप रखते हैं. मैं उसके साथ हमेशा हूं और रहूंगा. वो कम्फर्टेबल महसूस करे, मैं ये सुनिश्चित करता हूं."