गर्लफ्रेंड ने रोमांटिक फोटो शेयर कर कंफर्म किया था रिश्ता, इमरान खान बोले- हैरान हूं

29 May 2024

Credit: Instagram

आमिर खान के भांजे इमरान जल्द इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं. एक्टिंग लाइफ के साथ वो पेरेंटिंग ड्यूटी भी निभाते हैं.

इमरान जल्द करेंगे कमबैक

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने फादरहुड और करंट गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के बारे में बात की.

एक्टर ने बताया वो बेटी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद नहीं करते, क्योंकि ये उन दोनों का टाइम है. इसे वो हर किसी को नहीं दिखाना चाहते.

इमरान के सेलेब्रिटी स्टेट्स के बारे में इमारा को बाहरी दुनिया से पता चल रहा है. उनकी बेटी अब जानती है उसके पापा फिल्म एक्टर हैं.

एक्टर ने बताया बेटी ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है. शायद वो सबसे पहले इमारा को अपनी मूवी 'जाने तू या जाने ना' दिखाएं.

लव लाइफ की बात करें तो हाल ही में लेखा वॉशिंगटन ने एक्टर संग अपना रिलेशन इंस्टा ऑफिशियल किया है. इसपर भी एक्टर ने रिएक्ट किया.

एक्टर ने कहा- मैं हेडलाइंस पढ़ता हूं. ये वीयर्ड होता है क्योंकि आयरा की शादी से हमारी फोटोज हैं. ये फोटोज हमारे रिलेशन को ऑफिशियल कर रही थीं.

आप उन फोटोज में हमारा चेहरा भी देख सकते थे. मगर पिछले हफ्ते लेखा ने कुछ silhouette तस्वीरें शेयर कीं और सब कहने लगे रिलेशन को ऑफिशियल किया है.

लेकिन इससे पहले जिस फोटो में हमारा चेहरा दिख रहा था उसे लोगों ने काउंट नहीं किया. ये सरप्राइजिंग है.

वर्कफ्रंट पर इमरान की दो स्क्रिप्ट्स को लेकर बातचीत चल रही है. फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं. Input: Bhavna Agarwal