डिप्रेशन में था एक्टर, बेटी की खातिर संवारी जिंदगी, बोला- खुद रखता हूं उसका ख्याल

11 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान पिछले 9 सालों से लाइमलाइट से दूर हैं. इमरान इंडस्ट्री छोड़ने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी के खातिर खुद पर काम किया.  

इमरान ने कही ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि जब उनकी जिंदगी बिखरी हुई थी. उनका तलाक हो रहा था और वो मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रहे थे तब पिता होने के चलते उन्हें आसानी हुई.

उन्होंने कहा, 'पिता होने से चीजें आसान हो गई थीं. इससे मैंने फैसला किया कि मुझे अपनी हेल्थ ठीक करनी ही होगी. पिता होने के नाते मुझपर जिम्मेदारी थी.' 

'जैसे एयरप्लेन में बोला जाता है अपना मास्क लगाने के बाद दूसरों की मदद करें. अगर मैं खुद का बेस्ट वर्जन नहीं हूं तो अच्छा पिता कैसे बन पाऊंगा. ये मेरे लिए जरूरी था.'

इमरान खान ने ये भी बताया कि उनकी बेटी इमारा अब 10 साल की होने वाली हैं. पत्नी अवंतिका से तलाक के बाद वो बेटी की कस्टडी आधी-आधी बांटते हैं. इमारा उनके पास गुरुवार से इतवार तक रहती हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बेटी के लिए बिना नैनी के सबकुछ करता हूं. मैं सुबह उसे स्कूल लेकर जाता हूं. उसे वापस लेकर आता हूं. जितनी भी लिमिटेड कुकिंग मुझे आती है, मैं उसके लिए करता हूं.'

'मैं उसे सुलाता हूं. ये सब मैं डिप्रेशन में जाकर एक्टिंग करने के बजाए करता हूं. जरूरी बात ये है कि उसे ये पल याद रहें कि मेरे पिता बचपन में मुझे स्कूल लेकर जाते थे.'

पत्नी से तलाक पर इमरान ने कहा, 'अवंतिका और मेरा कानूनी रूप से तलाक हो चुका है. पेपर साइन कर दिए हैं. इस बात को कुछ साल हो गए हैं. मैंने नहीं सोचा कि ये किसी के जानने की बात है, इसलिए इसपर कभी बात नहीं की.'

इमरान खान को अपनी फिल्म 'जाने तू या जाने न' के लिए जाना जाता है. कुछ साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने इससे दूरी बना ली थी. अब जल्द वो कमबैक कर सकते हैं.

इमरान खान ने जनवरी 2011 में अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी. 2014 में उनकी बेटी इमारा का जन्म हुआ. अब इमरान, लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं.