4 April
Credit: Instagram
आमिर खान के भांजे इमरान खान तलाक के बाद मूव ऑन कर चुके हैं. वो लेखा वॉशिंगटन संग रिश्ते में हैं.
कुछ समय पहले ही दोनों ने साथ रहना शुरू किया है. एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कैसे लेखा संग रहने के बाद उनकी जिंदगी बदली है.
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में इमरान ने कहा- 2 साल पहले हमारे दोस्त आए थे. एक कपल हमारे घर डिनर के लिए आया था. हम 4 लोग थे, लेकिन मेरे पास 3 प्लेट और 3 फोर्क थे.
मैं अकेला रहता था इसलिए एक घर में 4 लोगों का होना मेरे लिए वीयर्ड था. सिचुएशन ऐसी हो गई थी कि लेखा और मुझे एक ही प्लेट और फोर्क से खाना पड़ा.
इसके बाद लेखा ने मुझे कहा हमें और चीजें खरीदने की जरूरत है. अब हमारे पास गेस्ट को अटेंड करने के लिए काफी सामान है.
एक्टर का मानना था सीमित चीजों को यूज करो. ताकि उन्हें ढंग से मैनेज किया जा सके. इससे टाइम भी बचेगा.
अगर घर में 3 प्लेट, 2 कपल होंगे तो गंदे बर्तनों का ढेर नहीं लगेगा. उसे 10 मिनट में साफ किया जा सकता है.
इमरान-लेखा ने 2020 में डेट करना शुरू किया था. इमरान की पहली शादी अवंतिका मलिक से हुई थी. उनकी एक बेटी भी है.