तीन हफ्ते पार्किंग में खाया खाना, नहीं मिली इज्जत, फेम पर एक्टर बोले- कैसे सीरियस लूं?

11 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फिल्म 'जाने तू या जाने न' से फेम पाने वाले एक्टर इमरान खान चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर के कमबैक का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच उन्होंने एक किस्सा सुनाया.

इमरान ने किया स्ट्रगल

इमरान खान ने बताया कि उन्हें पहली बार फेम कैसे मिला था और उससे पहले लोग उनके साथ कैसा बर्ताव किया करते थे. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें एक स्टूडियो ने तीन हफ्ते पार्किंग में खाना खिलाया था.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इमरान ने कहा, 'मैं बताता हूं कि मुझे पहली बार फेम का स्वाद कैसे मिला था. मैंने अपनी पहली फिल्म (जाने तू या जाने न) शूट की और वो रिलीज नहीं हुई थी.'

'मेरी दूसरी फिल्म किडनैप भी शूटिंग के बाद रिलीज नहीं हुई थी. फिर मैंने लक में काम करना शुरू कर दिया था. तो जब जाने तू... रिलीज हुई मैं लक की शूटिंग आधी कर चुका था.'

'उस बीच मैं किडनैप के लिए डबिंग भी कर रहा था. वो स्टूडियो वेजिटेरियन था. मैंने एक बार नॉन वेज खाना ऑर्डर किया तो उन्होंने मुझे स्टूडियो के अंदर उसे खाने नहीं दिया था.'

'उन्होंने मुझे प्लास्टिक की कुर्सी दी, उसे वहां रखा जहां गाड़ियां पार्क होती थीं और मैंने वहां लंच किया. मुझे उसकी आदत पड़ गई थी. फिर जाने तू... का ट्रेलर रिलीज हुआ, टीवी पर आया और चीजें बदल गईं.'

एक्टर ने बताया कि ट्रेलर आने के अगले दिन स्टूडियो में अचानक उन्हें लोगों से इज्जत मिलने लगी. लोग उन्हें सर बोलने लगे. लंच के लिए उन्हें मटन बिरयानी ऑफर की गई.

उन्होंने बताया कि स्टूडियो के लोगों ने उन्हें एसी वाले लाउन्ज में लंच करने के लिए कहा था. इमरान बोले- 'इन लोगों ने तीन हफ्ते प्लास्टिक की कुर्सी पर मुझे बाहर बैठाया और फिर अगले दिन सर, सर करने लगे.'

एक्टर ने आगे कहा, 'ये अचानक मिले प्यार और सम्मान को आप कैसे सीरियस ले सकते हैं?' इमरान खान की फिल्म 'जाने तू या जाने न' हिट हुई थी. हालांकि उनका करियर बहुत कमाल नहीं चला.