खुद को नुकसान पहुंचाना चाहते थे आमिर के भांजे, बोले- बहुत समय अंधेरे में रहा

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं. 'जाने तू या जाने ना' फिल्म से इमरान ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. लेकिन कुछ सालों बाद वो बड़े पर्दे से गायब हो गए.

इमरान ने कही बड़ी बात

इमरान खान हाल ही में सोशल मीडिया पर वापस आए थे. इसके बाद फिर उनके अकाउंट पर सन्नाटा पसर गया. अब एक बार फिर वापसी कर इमरान ने बताया है कि वो आखिर कहां गायब थे.

इमरान ने फैंस को सेल्फ हार्म की ट्रिगर वॉर्निंग देते हुए बताया कि वो खुद को मिल रहे प्यार से दूर अपने आप को दर्द देने गए थे. इमरान का कहना है कि जब आप लंबे समय तक अंधेरे में रहते हैं तो शुरुआत में रोशनी चुभती है.

इमरान ने लिखा, 'खामोशी के लिए माफ कर दीजिए... जब आप अंधेरे में लंबे समय रहते हैं तो रोशनी पहली बार में सहन नहीं होती. मुझे प्यार, सपोर्ट और प्रोत्साहन के इतने मैसेज आए थे कि मुझे अजीब महसूस होने लगा था.'

'मैं उतनी सकारात्मकता बर्दाश्त नहीं कर पाया. तो मैं इसके बजाए खराब, दर्द देने वाले शब्द ढूंढने निकल पड़ा था, जो मेरे दिमाग की आवाज से मेल खाते हों. क्योंकि वो मुझे ज्यादा जाने-पहचाने लगते हैं.'

इमरान ने आगे लिखा, 'मैंने रेडिट और अपने बारे में लिखे न्यूज आर्टिकल के कमेंट सेक्शन को चेक किया. जहां भी मुझे खुद को काटने के लिए तीखे शब्द मिल सकते थे, वहां मैंने देखा.'

एक्टर ने आगे बताया कि फनी बात ये है कि उनपर इन दर्दनाक शब्दों का असर नहीं हुआ. उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाना चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इमरान ने कहा, 'हम सभी के पास जख्म हैं और पुराने जख्मों से तकलीफ भी होती है. लेकिन प्यार सब ठीक कर देता है.'

इमरान खान लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक एक्टिंग छोड़ने को लेकर खुलकर बात नहीं की है. पिछले महीने उन्होंने जीनत अमान के पोस्ट पर कमेंट कर पर्दे पर वापस आने का हिंट दिया था.

इमरान की नई पोस्ट पर फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं. की ने उनसे वापस आने के लिए कहा है. करियर की बात करें तो इमरान को पिछली बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. कुछ सालों पहले पत्नी अवंतिका मलिक से अलग होने को लेकर एक्टर चर्चा में आए थे.