11 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्टर इमरान खान की पर्दे पर वापसी का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की. एक्टर से पूछा गया कि फैंस के इस प्यार से उन्हें क्या महसूस हो रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इमरान ने कहा, 'सच कहूं तो ये बहुत सरप्राइज वाली बात है. जब मैं एक्टिवली काम कर रहा था, मेरे पास पीआर थे, मैनेजर थे, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर आना पड़ता था.'
'जब मैंने वहां से बाहर निकलने का फैसला किया. मैंने सारे प्रोजेक्ट छोड़ दिए थे. मेरा इरादा पब्लिक डोमेन में न रहने का था. 10 साल गायब रहने के बाद फैंस का प्यार मिलना काफी अलग है.'
'पिछले साल लगभग सभी ब्रैंड्स ने मुझे अप्रोच किया था. मैंने सभी को मना कर दिया. मैं नहीं चाहता लोग कहें- 'ये पैसों के लिए आया है'.
इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत 'जाने तू या जाने न' फिल्म से किया शुरू किया था. इसके बाद उन्हें 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'किडनैप', 'लक', 'ब्रेक के बाद' और 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था.
इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत 'जाने तू या जाने न' फिल्म से किया शुरू किया था. इसके बाद उन्हें 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'किडनैप', 'लक', 'ब्रेक के बाद' और 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था.
इमरान ने 'कट्टी बट्टी' के फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. एक्टर ने कहा कि फिल्मी दुनिया को अलविदा उन्होंने खुश न होने की वजह से कहा था.