फरारी से चलने वाला एक्टर अब जी रहा ऐसे दिन, घर में अब बस 3 प्लेट, 2 मग, 1 पैन

6 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आमिर खान के भांजे इमरान खान सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं. उन्होंने 'जाने तू या जाने न' से डेब्यू किया था. साल 2015 में उनकी फिल्म 'कट्टी बट्टी' आई थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई.

कैसे हैं इमरान खान?

2015 से 2024 तक इमरान खान ने कोई फिल्म साइन नहीं की है. वो सोशल मीडिया और बॉलीवुड के इवेंट्स में भी कम ही नजर आते हैं. अब उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से गायब होने के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.

अपने नए इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि बॉलीवुड से दूर होने के बाद उनकी जिंदगी एकदम बदल गई है. पहले वो मुंबई के पाली हिल इलाके में बड़े से बंगले में रहते थे, जिसे उन्होंने छोड़ दिया है.

इमरान खान ने बताया कि अब वो मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर के किचन में तीन प्लेट, दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पैन है.

इमरान ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी लग्जरी कार फरारी को भी बेच दिया है. अब वो फॉक्सवैगन कार चलाते हैं. उन्हें अब साधारण जिंदगी जीना पसंद है.

एक्टर का कहना ये भी है कि एक वक्त था जब वो अपने फोन में किसी भी मैसेज को बिना जवाब दिए नहीं रह पाते थे, अब उनके फोन में कॉल, मैसेज, मेल ऐसा ही पड़े रहते हैं.

इमरान खान का कहना है कि लोगों को लगता है फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी थी. लेकिन उन्होंने असल में फिल्मों से ब्रेक लिया था, क्योंकि वो पिता बन गए थे.

एक्टर के मुताबिक, वो अपनी बेटी इमारा के बेस्ट पिता बनना चाहते थे. हालांकि जब 'कट्टी बट्टी' फ्लॉप हुई तो वो सही में सोचना चाहते थे कि बॉलीवुड में आखिर क्या काम करता है और वो ये क्या करना चाहते हैं.

इमरान खान ने अभी कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. वो जिंदगी में एक बार में एक चीज कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द बॉलीवुड में कमबैक करेंगे.