'गर्लफ्रेंड ने नहीं कराया मेरा तलाक, न मैंने उसका घर तोड़ा' नए रिश्ते पर बोले इमरान खान

7 MARCH 2024

Credit: Instagram

आमिर खान के भांजे इमरान खान अपने कमबैक और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने तलाक कंफर्म किया है.

इमरान खान का खुलासा

इमरान खान ने गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन संग अपने रिलेशन को भी कबूला है. उन्होंने बताया कि एक्स वाइफ अवंतिका मलिक संग 2019 में उनका तलाक हो गया था.

वोग इंडिया से बातचीत में इमरान ने कहा कि अवंतिका संग उनका तलाक फरवरी 2019 में हो चुका था. इसके बाद ही वो लेखा संग रिलेशन में आए थे.

इमरान खान ने गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन संग अपने रिलेशन को भी कबूला है. उन्होंने बताया कि एक्स वाइफ अवंतिका मलिक संग 2019 में उनका तलाक हो गया था.

अटकलें ऐसी भी हैं कि लेखा की वजह से इमरान की अवंतिका संग शादी टूटी थी. लेखा को घर तोड़ने वाली महिला का टैग दिए जाने पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी.

गर्लफ्रेंड को लेकर उड़ी रूमर्स पर वो भड़के. एक्टर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ये मिसोजिनिस्ट (स्त्री द्वेष) नेचर है.

उन्होंने बताया लेखा संग उनका रिश्ता लॉकडाउन में डेवलप हुआ था. उन दिनों वो दोनों करीब आए थे. तब उन्हें पत्नी से अलग हुए डेढ़ साल हो चुका था.

उस वक्त तक लेखा को भी अपने पार्टनर से अलग हुए 1 साल हो गया था. इमरान ने ये भी कंफर्म किया लेखा का एक्स पार्टनर उनका पति नहीं था, जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया गया है.

इमरान और लेखा आजकल साथ नजर आते हैं. बीते दिनों दोनों को आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी में देखा गया था. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है.

इमरान बहुत जल्द इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेसब्र हैं. अभी उन्होंने प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है.