1 Mar 2025
Credit: Imran Khan
साल 2000 में एक्टर इमरान खान ने 'जानें तू या जाने न' से डेब्यू किया था. अपने चार्मिंग लुक्स से इन्होंने कई फीमेल फैन्स का दिल जीता था.
पर कुछ सालों से ये गायब हैं. पर्दे से दूर हैं. हालांकि, ये वापसी करना चाहते हैं, लेकिन अभी इनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं जिसपर ये काम कर रहे हों.
हाल ही में इमरान एक पॉडकास्ट में नजर आए. मॉर्डन डेटिंग कॉन्सेप्ट को लेकर इन्होंने खुलकर बात की. बता दें कि इमरान ने पत्नी अवंतिका मलिक को तलाक दे दिया है.
अब एक्टर, लेखा वॉशिंगटन के साथ लिवइन में रहते हैं. इमरान ने लेखा संग पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा- हम दोनों ही एक दोस्तों के ग्रुप का हिस्सा थे.
"लेखा का जो एक्स पार्टनर था वो मेरा बहुत पुराना स्कूल फ्रेंड था. तो हम दोनों ही एक ग्रुप का हिस्सा थे. जब हम दोनों ने रिश्ते की शुरुआत की थी तो हम अलग-अलग घर में रहते थे."
"थोड़े समय के बाद लेखा ने मुझे कहा कि हमें साथ रहकर देखना चाहिए. हम दोनों ही रहने में बहुत अलग हैं. मेरे पास बहुत सारी चीजें हैं, लेकिन लेखा का कहना है कि मेरे पास तुम हो."