'पत्नी को दिया धोखा, दोस्त की शादी तोड़ी', आमिर के भांजे इमरान पर लगे ये आरोप

17 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान ने कुछ वक्त पहले ही गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन से अपने रिश्ते को कन्फर्म किया है. अब दोनों के रिश्ते को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

इमरान खान ने दिया धोखा

लेखा वाशिंगटन और इमरान खान पिछले कई सालों से साथ हैं. लेखा से पहले इमरान, अवंतिका मलिक के साथ थे. दोनों ने 2011 में शादी की और 2019 में तलाक हो गया.

अब इमरान और अवंतिका के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर नई थ्योरी घूम रही हैं. रेडिट पर कुछ वक्त पहले एक पोस्ट ने हलचल मचाई थी. इसमें पूछा गया था कि क्या एक्टर अभी लेखा के साथ है, शादी कर चुके हैं या अलग हो गए हैं?

जल्द ही ये पोस्ट वायरल हो गई और यूजर्स ने लेखा और इमरान को लेकर अपनी सोच शेयर की. इमरान ने लेखा संग अपने रिश्ते को कन्फर्म किया हुआ है, लेकिन दोनों के बारे में ज्यादा चीजें लोगों को नहीं पता है.

एक कमेंट जिसपर सबका ध्यान गया, उसमें लिखा था कि इमरान खान और लेखा वाशिंगटन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. इमरान ने अवंतिका को धोखा दिया, जिससे वो परेशान थीं.

यूजर ने लिखा, 'हां, अवंतिका और इमरान, लेखा और उनके पति की शादी में ब्राइड्समेड और ग्रूम्समैन थे. ऐसे लोगों के लिए नरक में अलग जगह है, जो अपने दोस्त और पार्टनर को धोखा देते हैं.

यूजर ने लिखा, 'हां, अवंतिका और इमरान, लेखा और उनके पति की शादी में ब्राइड्समेड और ग्रूम्समैन थे. ऐसे लोगों के लिए नरक में अलग जगह है, जो अपने दोस्त और पार्टनर को धोखा देते हैं.'

'अवंतिका बहुत डिप्रेशन से गुजरी हैं. उनकी प्रोफाइल खुली किताब की तरह है. डिप्रेशन की दवाई से उनका वजन बढ़ा. मुझे लगता है कि यही लेखा के पति के साथ भी हुआ होगा.'

एक और यूजर ने अपने दावे में लिखा, 'इमरान ने अवंतिका पर चीट किया और ब्रो कोड भी तोड़ दिया जब लेखा संग उनका रिश्ता जुड़ा. लेखा उनके बेस्ट फ्रेंड पाब्लो चटर्जी की पत्नी थी.

इमरान खान को फैंस लॉयल पति समझते थे. ऐसे में एक्टर को लेकर ये दावे काफी शॉकिंग हैं. बता दें कि एक्स वाइफ अवंतिका संग उनकी एक बेटी भी है.