GF संग लिवइन में खुश इमरान, मामू आमिर की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे साथ, VIDEO

20 June 2025

Credit: Imran Khan

एक्टर इमरान खान कमबैक की तैयारी में हैं. काफी सालों से ये पर्दे से गायब ही नजर आ रहे थे. पर अब काम करने को लेकर ये एक्साइटेड हैं. 

गर्लफ्रेंड संग दिखे इमरान

पहले से काफी फिट भी हो गए हैं. बहुत कम ऐसा होता है कि इमरान पब्लिक में स्पॉट हों. खासकर गर्लफ्रेंड लेखा के साथ. 

इस बार मामू आमिर खान को सपोर्ट करने के लिए इमरान गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के साथ 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. 

दोनों पैप्स के कैमरे में कैद हुए. लेखा और इमरान दोनों ही एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आए. लुक की बात करें तो इमरान ने वो काफी कैजुअल रखा था. 

ब्लैक टी-शर्ट, ऑलिव ग्रीन जैकेट और डार्क ब्लू डेनिम्स पहने थे. वहीं, लेखा ने फ्लावर प्रिंट ड्रेस पहनी थी. हल्का मेकअप किया था. बालों को सिम्पल ओपन रखा था. 

बीते दिनों खबर आई थी कि इमरान और लेखा लिवइन में रह रहे हैं. दोनों ही काफी कम्फर्टेबल हैं. एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. 

लिवइन की बात इमरान को लेखा ने ही सजेस्ट की थी. इमरान की एक बेटी है, जिसकी परविरा वो अपनी एक्स वाइफ अवंतिका के साथ मिलकर कर रहे हैं.