20 Apr 2025
Credit: Instagram
आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान ने 2011 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी. शादी के बाद 2014 में कपल ने बेटी का वेलकम किया था.
लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया और फिर दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अवंतिका ने तलाक पर बात की है.
यूट्यूबर Janice Sequiera के पॉडकास्ट में अवंतिका ने जिंदगी के उस मुश्किल दौर के बारे में बात की, जब वो इमरान खान से अलग हो रही थीं.
अवंतिका ने बताया कि जब उनका तलाक हो रहा था, तब उन्हें लगा था कि पति के बिना वो एक दिन भी नहीं रह पाएंगी. अवंतिका को लगा था कि अगर उनकी शादी टूटी तो वो मर जाएंगी.
अवंतिका बोलीं- मैंने तलाक के बाद भी अपने घर में जिंदगी को आगे चलते देखा था और फिर भी मुझे इतना डर लगता था. मुझे लगता था कि अगर मेरी शादी टूट गई, तो मैं मर जाऊंगी.
यही मुझे महसूस हुआ. मुझे लगा कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी नहीं जी पाऊंगी. मेरे अपने डर और खुद पर विश्वास की कमी होने के कारण मुझे ऐसा लगा था. उस वक्त मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगी.
अवंतिका आगे बोलीं- जिस दिन हमने तय किया कि अब बस...मुझे याद है उस दिन मैं ऐसे रो रही थी, जैसे अचानक घर में किसी की मौत हो गई हो.
क्योंकि मेरे लिए बस यही था. मैं मर चुकी थी. मेरे पास आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं था, मेरे पास जीने का कोई रास्ता नहीं था. मैं डर गई थी. मैं उस समय कमाई भी नहीं कर रही थी.
अवंतिका ने बताया कि पहले उन्होंने और इमरान खान ने अलग रहने का फैसला किया था. अलग रहने के बाद दोनों ने तलाक लिया.
उन्होंने ये भी कहा कि तलाक बुरी चीज नहीं है. उनके पेरेंट्स का भी तलाक हो चुका है. इसलिए ये ऐसा कुछ नहीं था जिससे वो बहुत असहज महसूस करतीं. तलाक उनके लिए शर्मनाक नहीं था, मगर मुश्किल बहुत था.