4 Mar 2025
Credit: Instagram
टीवी और फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेसेस को अपने लुक्स और वजन की वजह से टारगेट किया जाता है. टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान भी उन्हीं में से एक हैं.
सुम्बुल तौकीर खान को बचपन से लेकर अभी तक उनकी सांवली रंगत को लेकर ताने मिलते हैं. सुम्बुल कई दफा इस बारे में खुलकर बात भी कर चुकी हैं.
लेकिन अब सुम्बुल को उनके बढ़े वजन की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
सुम्बुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा- मेरे वजन और लुक्स के बारे में कुछ विक्टोरिया सीक्रेट मॉडलों के कमेंट्स और ट्वीट्स पढ़ रही हूं.
मैं दावे के साथ कह रही हूं कि पहले कभी मैं इतना ज्यादा हाईपर नहीं हुई हूं. मैं कसम से बहुत आराम से कह रही हूं कि ये बंद कर दो और मुझे शांति से मेरी जिंदगी जीने दो.
अगर तुम्हें लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं तो मुझे करने दो, क्योंकि मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मैं अब थक चुकी हूं.
पोस्ट में सुम्बुल ने अपने बढ़े वजन का कारण भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा- अचानक मेरे वजन बढ़ने की वजह दवाइयां हैं, जो मुझे मेरे न्यूरोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट ने दी थीं. लेकिन वो मुझे सूट नहीं कीं. अब चुप हो जाओ.
सुम्बुल तौकीर की बात करें तो वो अभी सिर्फ 21 साल की हैं. वो इमली, बालवीर, गंगा, वारिस समेत कई टीवी शोज कर चुकी हैं. बिग बॉस 16 में भी वो दिखी थीं.