फोटोज- इंस्टाग्राम
सुंबुल तौकीर खान के पिता ने पिछले दिनों दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर मेहंदी और वेडिंग की फोटो शेयर की थीं.
दो बड़ी बेटियों के पिता तौकीर खान दूसरी बार शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन बेटियों और भाई के समझाने के बाद वो इसके लिए राजी हुए.
ई-टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया क्यों उनके पिता की दूसरी शादी जरूरी थी. उनका कहना है वो हमेशा से एक नॉर्मल फैमिली चाहती थीं.
सुंबुल ने कहा- मेरा परिवार बढ़ने से मैं खुश हूं. ऐसा नहीं कि पहले मैं खुश नहीं थी. पहले भी मेरा परिवार कंप्लीट था.
मैं हमेशा से एक नॉर्मल परिवार चाहती थी. जो अब मेरे पास है. इसलिए मैं अब ज्यादा खुश हूं. मेरे पास बहन है और मां है.
शादी की तैयारियों पर सुंबुल ने बताया कि सब अच्छे से हो गया था. उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा था. सब कुछ आसानी से हुआ था.
सुंबुल की अम्मी का नाम निलोफर है. वो तलाकशुदा हैं, पहली शादी से उनकी एक छोटी बेटी है. परिवार में दो लोगों के जुड़ने से सुंबुल खुश हैं.
एक्ट्रेस के पिता ने पिछले दिनों पत्नी की दोनों बेटियों संग फोटो शेयर की थी. हालांकि पत्नी का चेहरा नहीं दिखाया था.
सुंबुल के पिता तौकीर खान पेशे से डांस कोरियोग्राफर हैं. वे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
बात करें सुंबुल की तो, उन्हें सीरियल इमली से फेम मिला. इसके बाद वो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनीं.