23 March, 2023 PC: Instagram

घूमने निकलीं इमली फेम सुम्बुल, बंदर ने किया परेशान, हाथ में आई चोट

सुम्बुल हुईं चोटिल

सुम्बुल तौकीर इन दिनों ऊटी में वादियों की सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस इस पल का खूब मजा ले रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन उनके मजे के पलों में एक बंदर ने खलल डाल दी है. सुम्बुल के हाथ पर बंदर ने झपट्टा मार कर चोट दे दी है.

सुम्बुल ने ये बात अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर बड़े ही मजेदार तरीके से बताई है. चोट की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- एक कला.

इसके बाद उस बंदर की फोटो शेयर कर सुम्बुल ने बताया कि यही वो आर्टिस्ट है, जिसने उनके हाथ पर वो डिजाइन दिया है. 


हालांकि ये बेहद छोटी सी चोट है, लेकिन सुम्बुल के फैंस उनके लिए परेशान हो गए हैं. ऊटी वाली बाकि फोटोज पर कमेंट कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

कमेंट कर यूजर्स उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं और जल्द ही ठीक होने की दुआ दे रहे हैं. एक ने लिखा- वहां बहुत ठंडी होती है, ध्यान रखना.

सुम्बुल हाल ही में बिग बॉस रिएलिटी शो में नजर आई थीं. जहां उन पर शालीन से नजदीकियों को लेकर कई सवाल उठाए गए थे. 

हालांकि सुम्बुल इस रिएलिटी शो की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट में शुमार थीं. इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं.