12 Feb 2024
Credit: Instagram
क्या आपको पता है, इमली फेम एक्टर साई केतन राव को सरेआम एक को-एक्ट्रेस से थप्पड़ मार दिया था.
साई ने इस बात का खुलासा खुद किया है. साई ने बताया कि ये किस्सा मेहंदी है रचने वाली सीरियल की शूटिंग के दौरान का है.
साई ने इसी सीरियल से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सीरियल की दुनिया में वो नए नए थे, उन्हें इस शो से पहचान भी मिली थी.
लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि शूटिंग करते हुए उनकी को-एक्ट्रेस शिवांगी खेड़कर उन्हें थप्पड़ मार देंगी.
दरअसल, साई और शिवांगी मेहंदी है रचने वाली सीरियल के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जहां उन्हें एक्टर को थप्पड़ मारना था.
साई नॉर्मल ही खड़े अपने एक्टिंग जोन में खडे़ थे. उन्हें लगा शिवांगी थप्पड़ मारने की एक्टिंग करेंगी. जो हल्का ही लगेगा.
लेकिन शिवांगी ने सीन करते हुए उन्हें सच में जोर का थप्पड़ मार दिया. ये देख साई शॉक में खडे़ देखते रह गए.
हालांकि साई ने इस बात का बुरा नहीं माना, सीन के मुताबिक उनके एक्सप्रेशन एकदम सटीक बैठे थे. एक्टर्स ने इसका खुद खुलासा किया था.
उन्होंने कहा- आज भी उस सीन को याद करते हैं तो सोचकर हंसी आती है. साई के एक्सप्रेशन को शिवांगी आजतक भुला नहीं पाई हैं.