कॉर्पोरेट जॉब छोड़ बना TV स्टार, परिवार को नहीं था मंजूर, बंद हुआ शो...पहुंचा बिग बॉस

20 JUNE

Credit: Instagram

21 जून से बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज होने वाला है. कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट आजतक के पास एक्सक्लुसिव आ चुकी है. इसमें साई केतन राव भी शामिल हैं. 

BB में इमली एक्टर 

साई केतन राव को इमली सीरियल के लिए जाना जाता है. शो में अद्रीजा रॉय के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता था. 

हालांकि अब ये शो बंद हो चुका है. इमली में एक्टर डबल रोल में निभाया करते थे. लेकिन खबरों की मानें तो एक्टर ने बिग बॉस के लिए शो छोड़ा था जिस वजह से उसे बंद करना पड़ा.

इससे पहले एक्टर 'अग्नि साक्षी', 'मेहंदी है रचने वाली' और 'चाशनी' जैसे बड़े सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. एक्टर खूब पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं.

हालांकि आपको बता दें, साई को ये फेम आसानी से नहीं मिला, उन्हें शुरुआती दौर में काफी रिजेक्शन्स झेलने पड़े थे. 

इतना ही नहीं उनका परिवार भी उन्हें उस वक्त सपोर्ट नहीं करता था. क्योंकि साई ने अपनी हाई पेड कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर एक्टिंग करियर को चुना था. 

29 साल के साई ने इंजीनियरिंग किया है. उनका एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी में हाई सैलरी पर प्लेसमेंट भी हो गया था. लेकिन साई का मन एक्टिंग में था. इसलिए सब छोड़ दिया. 

साई को अपनी को-स्टार शिवांगी खेड़कर से थप्पड़ भी पड़ चुका है. हालांकि ये अचानक हुआ था. शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें जोर का चांटा मार दिया था, जबकि एक्टर को लगा कि वो नकली में मारेंगी.

साई अब रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं. देखना तो दिलचस्प होगा कि वो अब वहां क्या कमाल दिखा पाते हैं.