करण वोहरा जो टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इमली' में एक पिता का रोल निभाते नजर आते हैं, अब रियल लाइफ में भी फादर बनने जा रहे हैं.
जुड़वां बच्चों के पिता बनेंगे करण
हाल ही में उन्होंने यह गुडन्यूज अपने फैन्स संग शेयर की. करण और उनकी पत्नी बेला वोहरा ट्विन्स एक्स्पेक्ट कर रहे हैं.
बेला की डिलीवरी डेट जून के महीने की डॉक्टर ने दी हुई है. करण फादर बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
हाल ही में करण ने बेला के लिए बेबी शावर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. यह दिल्ली में हुई थी.
इस दौरान का एक वीडियो करण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें दोनों ही बेबी बंप के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आए.
बेबी शावर की थीम टेडी बियर थी. सबकुछ पीच कलर में डेकोरेट किया गया था.
बता दें कि बेला और करण ने साल 2012 में शादी की थी. अब शादी के 11 साल बाद वह पेरेंट्स बनेने जा रहे हैं.
इ-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि बेला जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी. हमारे घर एक नहीं दो नन्हे मेहमान आएंगे.
करण ने यह भी बताया कि जब उन्हें 'इमली' सीरियल मिला, उसके एक हफ्ते बाद उनकी पत्नी ने उन्हें यह गुडन्यूज दी थी. उस समय करण मुंबई में थे.