प्रेग्नेंट है 'इमली' एक्ट्रेस, एक चूक के बाद होने लगी ब्लीडिंग, बोलीं- 30 के बाद...

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गुड न्यूज! इमली फेम एक्ट्रेस राजश्री रानी प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं.

मां बनने वाली हैं राजश्री

राजश्री की प्रेग्नेंसी का सेकेंड ट्राइमेस्टर चल रहा है. एक्ट्रेस फरवरी 2024 में मां बनेंगी. राजश्री ने साल 2020 में एक्टर गौरव मुकेश से शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद वो मां बनने जा रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को ईटाइम्स संग बातचीत में कंफर्म किया है. राजश्री ने कहा- मुझे जब मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो मेरे मिक्स्ड इमोशंस थे. 

नई जर्नी की शुरुआत की खुशी भी हुई और नई जिम्मेदारियों का एहसास भी. गौरव और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. 

हम लोग पिछले एक साल से बेबी के लिए ट्राई कर रहे थे. मैंने जब पहली बार अपने बेबी के दिल की धड़कन सुनी तो मेरी आंखें नम हो गईं.

मेरे अंदर काफी सारे इमोशनल और फिजिकल बदलाव हो रहे हैं. मैं हमेशा से एक मूडी लड़की थी. इसलिए मैं अपने मूड स्विंग्स की वजह सिर्फ प्रेग्नेंसी को नहीं कह सकती.

एक्ट्रेस आगे बोलीं- जब आप 30 के बाद अपनी फैमिली को बढ़ाने की प्लानिंग करते हो तो आपको ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है. 

प्रेग्नेंसी के दो महीने तक मैंने काफी कॉम्लिकेशन झेले हैं. मेरे गर्भाशय में ब्लड क्लॉट जम गया था. डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी थी. 

लेकिन मैं फिल्म देखने चली गई और मुझे हैवी ब्लीडिंग होने लगी. वो फेज काफी डरावना था, लेकिन अब मैं ठीक हूं. 

बता दें कि राजश्री को इमली शो के अलावा 'सुहानी सी एक लड़की' शो के लिए जाना जाता है. इसी सीरियल के दौरान उन्हें को-एक्टर गौरव से प्यार हुआ था. फिर दोनों ने शादी रचा ली थी.