टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सुम्बुल तौकीर खान ने महज 19 साल की उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
सीरियल इमली से सुम्बुल ने घर-घर में पहचान बनाई. बिग बॉस में भी वो लाइमलाइट में रहीं.
सुम्बुल ने 19 साल की उम्र में अपने सपनों का घर भी खरीद लिया है. इतनी छोटी उम्र में वो कामयाबी की ऊंची उड़ान उड़ रही हैं.
लेकिन सुम्बुल के लिए ये सफर आसान नहीं था. सांवली रंगत की वजह से उन्होंने काफी मुश्किलें झेली हैं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल ने बताया कि वो जब मुंबई आई थीं, तब वो एक डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन फिर वो एक्टर बन गईं.
सुम्बुल ने कहा- मेरे शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे. मैंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. लेकिन जब भी ऑडिशन के लिए जाती थी, तो उन लोगों को गोरे एक्टर्स चाहिए होते थे.
'सभी गोरे चाइल्ड एक्टर्स की डिमांड करते थे. ये बहुत इंसल्टिंग होता था. इस चीज को मैंने कभी पसंद नहीं किया. मेरे लिए रंगत मायने नहीं रखती.'
'मैं सोचने लगी थी कि अगर किसी की रंगत सांवली है तो वो लीड हीरोइन नहीं बन सकती. आप अगर हीरोइनों को देखेंगे तो ज्यादातर गोरी ही मिलेंगी.'
सुम्बुल ने आगे कहा- जब मुझे इमली में कास्ट किया गया तो लोग कहते थे- अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया. काली है.
'जब शो आया तो लोग भूल गए कि मैं कैसी दिखती हूं, उन्होंने सिर्फ मेरा काम नोटिस किया. जो लोग मुझे पसंद नहीं करते थे, उन्होंने भी मेरी तारीफ की.'
'लेकिन शुरुआत में मैंने यकीन कर लिया था कि इस रंग के साथ मैं हीरोइन नहीं बन सकती. जब मुझे इमली शो ऑफर हुआ तो मैंने रिजेक्ट कर दिया था.'
'लेकिन फिर उन्होंने मुझे फोर्स किया ऑडिशन के लिए, जब मैं सिलेक्ट हुई और मेरे शो को पसंद किया गया, तब मुझमें खुद को लेकर कॉन्फिडेंस आया.'