फिल्म देने का किया वादा, लोगों से मिला सिर्फ धोखा, टूटा 'इमली' एक्ट्रेस का दिल

12 June 2024

Credit: Gouri Agarwal

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम देने को लेकर फेक कास्टिंग कॉल्स और ईमेल्स आना आम बात हो गई है. इन चीजों को लेकर हर एक्टर बहुत सावधान रहने लगा है. 

एक्ट्रेस के साथ हुआ धोखा?

हाल ही में 'इमली' एक्ट्रेस गौरी अग्रवाल ने इन्हीं फेक कास्टिंग कॉल्स और ईमेल्स के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- हां, मेरे साथ ये कई बार हो चुका है. 

"कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने न जाने कितनी बार मुझे फेक तरह से कॉल्स और ईमेल्स किए हैं. फिल्मों में काम देने तक का वादा किया है. साथ ही लाखों में पैसा भी ऑफर किया है."

"पर मैं कभी इस झांसे में नहीं फंसी. एक्टर्स को एक्स्प्लॉइट करने का ये एक तरीका मात्र है. मैं अपने लोगों के साथ काम करने को लेकर बहुत सतर्क रहती हूं."

"मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं कभी इस फेक चीज में नहीं फंसी. इन चीजों के बारे में कई एक्टर्स खुलकर बात कर रहे हैं, फिर भी कोई न कोई इसमें फंस ही जाता है."

"लोग इन लोगों के झांसे में फंस जाते हैं और उनके साथ फ्रॉड हो जाता है. कितनी बार तो ये लोग हम एक्टर्स से पैसा मांगते हैं और कहते हैं कि जब शूटिंग शुरू हो जाएगी तो पैसा मिल जाएगा."

"पर ऐसे नहीं होता है. काम पाने के चक्कर में कई लोग इसमें फंस जाते हैं, लेकिन बाद में उन्हीं का पोपट बन जाता है. इन फेक कॉल्स को लेते हुए हम सभी को बहुत सतर्क होने की जरूरत है."