13 साल बड़े दोस्त से पिता ने खत्म कराया रिश्ता, एक्ट्रेस का टूटा दिल, बोलीं- दो हफ्तों से...

4 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती खत्म हो चुकी है, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं. 

सुम्बुल ने शेयर किया वीडियो

फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर फहमान खान के इंटरव्यू क्लिप शेयर कर रहे हैं और सुम्बुल को टैग भी कर रहे हैं. 

हाल ही में फहमान ने उनके और सुम्बुल के बीच हुए विवाद पर एक इंटरव्यू में बात की. बताया कि सुम्बुल के पिता के कारण दोनों की दोस्ती में दरार आई है.

अब सुम्बुल ने खुद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैन्स संग इंटरैक्ट करती दिख रही हैं. 

वीडियो में सुम्बुल कहती नजर आ रही हैं कि उनके पिछले दो हफ्ते काफी मुश्किलों में गुजरे.

"खुद को संभाल रही हैं. जितने भी फैन्स उन्हें मैसेज कर रहे हैं, वह उन सबका शुक्रिया अदा करती हैं."

इसके साथ ही सुम्बुल बताती हैं कि सभी के मैसेज आ रहे हैं, डिस्टर्ब थी पर कुछ दिनों में और बेहतर हो जाएंगी.

हालांकि, सुम्बुल ने फहमान के बारे में कोई बात नहीं की. न ही उनका नाम लिया. न बताया कि दो हफ्तों से क्यों परेशान थीं.

बता दें कि फहमान, सुम्बुल से 13 साल बड़े हैं. पर दोनों के बीच की गहरी दोस्ती अब खत्म हो चुकी है.