शादी के 11 साल बाद पिता बने 'इमली' एक्टर, पत्नी ने एक साथ 2 बच्चों को दिया जन्म

17 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बधाई हो! टीवी शो इमली के लीड एक्टर करण वोहरा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्टर एक साथ दो बच्चों के पिता बन गए हैं. 

जुड़वा बच्चों का पिता बना एक्टर

करण की पत्नी बेला वोहरा ने 16 जून को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. शादी के 11 साल बाद कपल को पैरेंट बनने का सुख मिला है.

घर में एक साथ दो बच्चों की किलकारियां गूंजने से करण और उनकी पत्नी बेला खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि एक्टर की पत्नी ने दो ट्विन्स बेटों को जन्म दिया है. एक्टर के पोस्ट में एक क्यूट ट्वीशर्ट बनी है, जिसपर लिखा है- ये ट्विन्स बॉय हैं.

एक्टर के पिता बनने की खबर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं और कपल के बेबीज पर प्यार लुटा रहे हैं.

पत्नी की डिलीवरी से पहले करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेला का हाथ थामे हुए एक तस्वीर शेयर की थी.

एक्टर की तस्वीर से साफ नजर आया कि डिलीवरी के समय वो किस तरह बेला की स्ट्रेंथ बनकर उनके साथ खड़े रहे.

डिलीवरी से पहले करण ने अपनी पत्नी का बेबी शावर फंक्शन भी रखा था. बेबी शावर में एक्टर ने बीवी संग कई रोमांटिक पोज दिए थे.

जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने पर कपल को हम भी ढेर सारी गुड विशेज देते हैं.