किसी ने सच ही कहा है कि भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़ कर देता है. हाल ही में 'इमली' एक्टर करण वोहरा जुड़वा बच्चों के पिता बने.
इमली एक्टर के बेटों नाम है खास
शादी के 11 साल बाद एक्टर का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंज उठा है.
करण अपने फैंस से लगातार बच्चों की अपडेट शेयर करते आए हैं. अब उन्होंने अपने जुड़वा बेटों का नाम रिवील किया है.
एक्टर ने नामकरण के दिन घर पर पूजा रखी थी. उन्होंने अपने बेटों का नाम आर्यवीर और अक्षवीर है.
आर्यावीर का मतलब बहादुर आदमी है. वहीं अक्षवीर का मतलब ईश्वर का आशीर्वाद होता है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बच्चों की झलक दिखाई और फैंस संग उनका नाम शेयर किया.
वीडियो में करण और उनकी पत्नी बेला गोद में बच्चों को लिए हुए दिख रही हैं.
एक्टर के चाहने वाले उन्हें और उनके परिवार को भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.
11 साल पहले करण और बेला शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं इस साल 16 जून को उन्हें जुड़वा बच्चों के रूप में जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली.