2 May 2024
Credit: Instagram
'इमली' एक्टर करण वोहरा 'मैं हूं साथ तेरे' शो से छोटे पर्दे पर वापस लौट आए हैं. शो में वो आर्यमन का किरदार निभा रहे हैं.
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने ये शो करने की वजह बताई. इसके साथ ही पिता बनने की जर्नी भी शेयर की.
एक्टर ने बताया कि शादी के 11 साल बाद पिछले साल वो दो जुड़वां बच्चों के पिता बने. पिता बनने के बाद उन्हें बहुत सारी ऐसी चीजों का एहसास हुआ, जो पहले नहीं था.
शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैंने इसकी स्टोरी से खुद को कनेक्ट किया. शो की कहानी रोजाना की लाइफ में मिलने वाले चैलेंजेस को दर्शाती है. इसलिये मैं ये रोल करने के लिये राजी हो गया.
उन्होंने कहा कि 'पिता बनने के बाद मुझे अपना रोल निभाने में काफी आसानी हो रही है. क्योंकि सीरियल में भी मैं एक पिता की भूमिका में हूं.'
पर्सनल लाइफ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरे बच्चे अभी 10 महीने के हैं. मैंने उनके डाइपर बदलना सीख लिया है.'
'मैं घर पर अपने बच्चों के लिये जो करता हूं. उस चीज ने मुझे शो में काफी मदद की. सच कहूं तो पिता बनने के बाद काफी धैर्य आ गया है. शांत भी रहता हूं.'
'शुरू-शुरू में कुछ दिक्कतें हुईं, लेकिन फिर कई नई चीजें सीखने को मिलीं. बच्चे सोते नहीं हैं. इसलिये मैं भी नहीं सो पाता हूं. धीरे-धीरे यही चीजें आप एंजॉय करने लगते हैं.'
'पिता बनने के बाद मेरी वाइफ बेला के प्रति सम्मान अधिक हो गया है. मां बनने के बाद मैंने उसे कई तकलीफों से गुजरते देखा है. मैं तब भी थोड़ा सो लेता हूं. पर वो पूरी रात जागती है.'
'वो हेल्पलेस है, लेकिन फिर भी सारी चीजों को मैनेज करती है.' करण वोहरा ने 2012 में बेला वोहरा से शादी रचाई थी. पिछले साल जून में उनकी पत्नी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
करण-बेला ने अपने बेटों के नाम आर्यवीर और अक्षवीर रखे हैं. बेटों के जन्म के बाद एक्टर ने 'इमली' सीरियल छोड़ दिया था. कुछ महीनों के ब्रेक वो नये शो से लौट आए हैं.