'इमली' शो फैंस के लिए थोड़ी अपसेट कर देने वाली खबर है. सीरियल फिर से लीप लेने जा रहा है, जिसके बाद इसमें करण वोहरा दिखाई नहीं देंगे.
करण ने शो को कहा अलविदा
काफी वक्त से चर्चा हो रही थी कि करण शो छोड़ रहे हैं. वहीं अब एक्टर ने इसे कंफर्म कर दिया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने शो पर बात करते हुए कहा- कोविड के समय में मैं दिल्ली चला गया था. वहां से जब मुंबई आया, तो सोचा नहीं था कि फिर कमबैक होगा.
'पर मुझे इमली में लीड रोल करने का मौका मिला. मैं इस शो से 2022 सितंबर में जुड़ा था. मेरा ट्रैक एक साल चला, जो कि काफी है.'
'मुझे खुशी है कि शो से मेरे करियर को पहचान मिली, जो लोग कह रहे हैं कि सीरियल के ट्रैक से इसके लीड एक्टर खुश नहीं हैं, वो गलत है.'
'मेरा मानना है कि मैंने शो में अच्छा काम किया, लेकिन जबरदस्ती ट्रैक को खींचने का फायदा नहीं है.'
पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं अब अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. उन्हें मुंबई बुलाउंगा, उनके साथ चिल करूंगा. साथ ही नए प्रोजेक्ट भी देखूंगा.'
11 साल पहले करण और बेला शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं इस साल 16 जून को उन्हें जुड़वां बच्चों के रूप में जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली.