शादी के 11 साल बाद जुड़वां बच्चों का पिता बना एक्टर, छोड़ा शो, अब ऐसा है हाल 

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

स्टार प्लस के शो 'इमली' में एक बार फिर लीप आने जा रहा है. लीप के साथ ही सीरियल में अर्थव और इमली की कहानी का अंत हो जाएगा. 

'इमली' शो में आएगा लीप

शो में अर्थव का रोल करण वोहरा निभा रहे हैं, जिन्होंने आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है और इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी शेयर की है. 

तस्वीरों में वो आग में लिपटे हुए दिख रहे हैं. वो घर को आग से जलने से बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

एक्टर की फोटोज देखकर ये भी पता चल रहा है कि उनके लिए आखिरी एपिसोड शूट करना कितना मुश्किल रहा होगा. 

फैंस कमेंट में करण वोहरा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हम आपको मिस करेंगे. दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं एक्टिंग. कई फैंस ने उन्हें फायर बताया. 

11 साल पहले करण, बेला संग शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं इस साल 16 जून को उन्हें जुड़वां बच्चों के रूप में जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली. 

 'इमली' में लीप की वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब वो बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं.