15 Feb, 2023 Photos: Instagram


बेटी की उम्र की एक्ट्रेस को देते हैं गंदे ऑफर, हेतल ने खोले इंडस्ट्री के राज

एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल

'इमली' टेलीविजन के पॉपुलर शोज में शुमार है. इस शो के सभी कलाकार भी घर-घर पहचान बना चुके हैं. इन्हीं सितारों में से एक एक्ट्रेस हेतल यादव भी हैं.

हेतल 'इमली' में निगेटिव किरदार निभा रही हैं. इमली से पहले वो 'उतरन', 'मेरी आशिकी', 'बालिका वधू', 'तारक मेहता...'  जैसे तमाम पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं. 

वहीं अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की. हेतल ने कहा, 'कास्टिंग काउच टीवी और फिल्म दोनों जगह है, पर उनके लिए जो करना चाहते हैं.' 

'इसी चीज की वजह मैंने इंडस्ट्री छोड़ कर कॉरपोरेट में काम किया, लेकिन वहां भी यही सीन था. इसे आप किसी भी फील्ड में मना नहीं कर सकते. मैंने भी ये फेस किया है.' 

'जो लोग इसके लिए राजी हो जाते हैं, वो आगे बढ़ते हैं. वहीं जो नहीं कर सकते, वो पीछे रह जाते हैं. ऐसे ऑफर हर जगह मिलते हैं.' 

हेतल यादव कहती हैं, 'गंदी हरकतें वो मर्द ज्यादा करते हैं, जो अपने मिड एज में होते हैं. वो अपनी बेटी की उम्र की लड़की को भी ऑफर देने से पीछे नहीं हटते.'

इमली एक्ट्रेस ने आगे वर्क लाइफ पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार उनके सीनियर्स ने उन्हें रुलाया है. वो कहती हैं, 'मैं सेट पर रोई, उन्होंने चाहा मैं आगे ना बढ़ सकूं.' 

हेतल बताती हैं कि उन्हें ना सिर्फ आगे बढ़ने से रोका गया, बल्कि वो कई बार प्रताड़ित भी हुईं. 

 43 साल की हेतल का पति से तलाक हो चुका है. वो बेटे के साथ रहती हैं.

 एक्ट्रेस का कहना है कि वो अपनी टूटी शादी को लेकर ज्यादा बात नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि ये उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था.