बिन शादी मां बनी थी एक्ट्रेस, दूसरी प्रेग्नेंसी में कैसा है हाल? फैंस के सवालों का दिया जवाब

2  jUNE 2025

Credit: Instagram

इलियाना डिक्रूज शोबिज से दूर बेटे और पति संग अपनी जिंदगी बिता रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. 

इलियाना ने बताया सच

इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Q\A सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई अहम सवालों के जवाब दिए. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी अपडेट दिया.

एक यूजर ने इलियाना से पूछा कि क्या वो शादीशुदा हैं या फिर बिन शादी के ही बेबी हो गया? यूजर के इस सवाल का इलियाना ने खास अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने डायरेक्टली बताने के बजाए कहा- क्या ये ट्रिकी सवाल नहीं है?

इलियाना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में एक यूजर ने उनसे पूछा कि वो प्रेग्नेंसी और नन्हे बच्चे को साथ में कैसे मैनेज कर रही हैं? इसपर इलियाना ने जवाब दिया- परमानेंटली थकावट फील कर रही हूं.

बता दें कि इलियाना डिक्रूज ने अपनी शादी को ऑफिशियल करने से पहले ही अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. ऐसे में माना गया था कि इलियाना बिना शादी के ही मां बनने वाली हैं.  

फिर अगस्त 2023 में उन्होंने पहले बेटे का वेलकम किया था. लंबे वक्त तक उन्होंने पति की पहचान को छुपाकर रखा था. 

हालांकि, बाद में बताया गया था कि इलियाना ने माइकल से मई 2023 में गुपचुप शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने जनवरी 2025 में एक वीडियो शेयर करके अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की थी.