एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वो बिना शादी के पहली बार मां बनने वाली हैं.
इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी प्रेग्नेंसी से रिलेटेड पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
इलियाना अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं, पर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से प्रेग्नेंसी में होने वाली परेशानियों को शेयर किया.
इलियाना ने इंस्टाग्राम थ्रेड पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे लगता था कि प्रेग्नेंट होने के बाद मैं खूबसूरत मां बनूंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ मैं रॉली-पॉली बॉल की तरह बन गई हूं. मुझे बेड पर चढ़ाने के लिए मेरे बॉयफ्रेंड को मुझे धक्का देना पड़ता है."
इलियाना ने कुछ दिनों पहले अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि "वजन बढ़ने की वजह से मुझे अच्छा महसूस नहीं होता, पर मेरे सपोर्ट सिस्टम मुझे याद दिलाते हैं कि अब मेरे अंदर एक छोटा बच्चा पल रहा है."
इलियाना ने बताया कि कई बार लोग सोशल मीडिया पर उन्हें वजन को लेकर या फिर किसी और कारण से ट्रोल करते रहते हैं, जिसकी वजह से वो कई बार अपसेट हो जाती हैं.
इलियाना ने कुछ दिनों पहले अपने बायफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर एक ब्लर फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मां बनना सचमुच एक खूबसूरत वरदान है और मैं अपने आप को लकी मानती हूं कि मैं इसे फील कर पा रही हूं और मैं जल्द ही अपने बच्चे से मिलने वाली हूं."
इलियाना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें वो उनके कंधे पर सिर रखकर सेल्फी ले रही थीं. ये पहली बार था, जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की झलक दिखाई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, इलियाना को हाल ही में बादशाह के गाने 'सब गजब' में देखा गया था. फिलहाल वो प्रेग्नेंसी की वजह से ब्रेक पर हैं.