बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को इलियाना लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
प्रेग्नेंट हैं इलियाना डीक्रूज
शुक्रवार शाम इलियाना ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. इस दौरान बहुत से यूजर्स ने उनसे पूछा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें क्या खाने का मन कर रहा है.
एक यूजर ने इलियाना से पूछा कि उन्हें अभी तक कौन सी सबसे अजीब चीज की क्रेविंग उन्हें हुई है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मिनी कैरेट्स. सीधे बैग से खा लेती हूं.'
एक और यूजर ने पूछा- 'आप किस चीज को ज्यादा क्रेव कर रही हैं? आइसक्रीम या पिज्जा?' जवाब में एक्ट्रेस बोलीं, 'सच कहूं तो इंडियन खाना. मैंने काफी समय से अच्छा बटर चिकन और नान नहीं खाया है. मैं बॉम्बे को मिस कर रही.'
बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो इलियाना से उनकी अभी तक कि प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में पूछ रहे हैं. इलियाना ने बताया कि अपनी प्रेग्नेंसी से उन्होंने अभी तक काफी कुछ सीखा है.
कुछ महीने पहले इलियाना डीक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई थी.
इलियाना ने अभी तक अपने बच्चे के पिता के नाम या चेहरे का खुलासा नहीं किया है. एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने अपने फैसले को नहीं बदला.
एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'बिग बुल' में देखा गया था. अब उन्हें फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में देखा जाएगा.