ब्रेस्टफीडिंग के समय बॉयफ्रेंड कैसे रखते हैं ध्यान, न्यू मॉम इलियाना का खुलासा

19 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बनने के बाद अपने बेबी बॉय की केयर करने में लगी हैं. न्यू मॉम होने के अपने एक्सपीरिएंस को इलियाना सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

इलियाना ने शेयर की पोस्ट

इस महीने की शुरुआत में इलियाना ने ऐलान किया था कि वो बेटे की मां बन गई हैं. बच्चे का नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. अब उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद उनके बॉयफ्रेंड उनका कैसे ख्याल रख रहे हैं.

इलियाना डिक्रूज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. इसमें टॉम हैंक्स को मदद की गुहार लगाते देखा जा सकता है. वीडियो में लिखा आता है, 'जब आप ब्रेस्टफीडिंग या पम्पिंग के लिए जाएं और अपना पानी, फोन और स्नैक्स भूल जाएं.'

इसपर इलियाना ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड उनका इन बातों में ख्याल रखते हैं. उन्होंने लिखा, 'इन चीजों में मेरा पार्टनर मेरी मदद करता है.'

इससे पहले इलियाना ने बताया था कि बेटे के जन्म के बाद उनका हाल कैसा है. उन्होंने पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि वो बेटे को जानने की कोशिश कर रही हैं, फिर भी उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वो दोनों हमेशा से साथ हैं.

इलियाना डिक्रूज ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड की आइडेंटिटी का खुलासा नहीं किया है. कुछ दिन पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड की क्यूट फोटो जरूर पोस्ट की थी. हाल ही में खबर आई थी कि इलियाना ने बॉयफ्रेंड से शादी रचाई हुई है.

खबर में कहा गया था कि प्रेग्नेंसी का ऐलान करने से एक महीने पहले इलियाना डिक्रूज ने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी. उनके पार्टनर का नाम माइकल डोलन है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है.