बेटे के साथ इलियाना की सुबह, एक्ट्रेस ने शेयर की बेडरूम की तस्वीर

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. उन्हें मां बने हुए आज एक महीना हो गया है. ऐसे में उन्होंने बेटे कोआ संग क्यूट फोटो शेयर की है.

इलियाना ने शेयर की फोटो

इस मोनोक्रोम तस्वीर में इलियाना को बेटे साथ देखा जा सकता है. बेबी कोआ मां के बगल में सो रहा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बेबी के साथ सुबह.'

1 अगस्त को इलियाना ने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया था. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने बच्चे का पहला फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी.

कुछ दिनों पहले इलियाना ने बेटे के नन्हे पैर का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. कंबल में लिपटे कोआ का नन्हा पैर देखकर फैंस का दिल भर आया था.

अब इलियाना और कोआ के नए और प्यारे फोटो पर फैंस दिल हार रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मां-बेटे की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है.

सोशल मीडिया पर मां-बेटे की तस्वीर वायरल भी हो गई है. इलियाना अक्सर ही बेटे की झलक फैंस को देती रहती है. यूजर्स को भी कोआ से प्यार हो गया है.

इलियाना डिक्रूज मां बनकर काफी खुश हैं. हालांकि उन्होंने अपने बच्चे के पिता को लेकर कोई बात अभी तक नहीं की है. इलियाना के पार्टनर के नाम और पहचान के बारे में फैंस को कोई आइडिया नहीं है.

कुछ समय पहले खबर आई थी कि इलियाना के पार्टनर का नाम माइकल डोलन है. एक्ट्रेस की उनसे शादी भी हो चुकी है. लेकिन इस खबर की पुष्टि अभी नहीं हुई है.