30 Jan 2023 Source - instagram

अस्पताल में भर्ती हुईं इलियाना डीक्रूज, चढ़ानी पड़ी ग्लूकोज की बोतलें

इलियाना को क्या हुआ?

इलियाना डीक्रूज की तबीयत इस कदर खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

एक्ट्रेस ने फैंस को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. 

हालांकि इलियाना की हालत कुछ दिन पहले बिगड़ी थी, जिसकी वजह से उन्हें ग्लूकोज की 3 बोतलें चढ़ानी पड़ी. 

इलियाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर बताया कि डॉक्टर्स की बेस्ट केयर और ट्रीटमेंट की वजह से अब वो ठीक हैं. 

इसी के साथ इलियाना ने अपने शुभचिंतकों और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. 

इलियाना ने लिखा- ''जो भी मुझे मेरी सेहत और हाल-चाल के लिए मैसेज कर रहे हैं, उन सभी का शुक्रिया.''

''मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मैं अब बिल्कुल ठीक हूं. मुझे सही वक्त पर सही मेडिकेशन मिल पाई.''

फोटोज में इलियाना अस्पताल के बेड पर लेटीं हाथ में ड्रिप लगाए दिख रही हैं. 

इलियाना बता चुकी हैं कि उन्हें Body dysmorphic disorder नाम की बीमारी थी. जिस वजह से वो सुसाइड भी करना चाहती थीं.