बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. जल्द ही 36 की एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे की मां बन जाएंगी.
इलियाना की प्रेग्नेंसी को 9 महीने पूरे हो गए हैं. कुछ ही समय में उनके घर उनका नन्हा मुन्ना आ जाएगा. इस बीच एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है.
इलियाना ने फोटो शेयर किया है जिसमें वो खूबसूरत मरून ड्रेस पहने सेल्फी ले रही हैं. इस बैकलेस ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक और प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है.
फोटो में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी इलियाना को देखा जा सकता है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'माय लिटल' और साथ में वाटरमेलन इमोजी लगाई.
इलियाना के शेयर किए फोटो पर कई फैंस और सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक फैन ने कमेंट किया, 'बहुत प्यारी लग रही हो.' दूसरे ने लिखा, 'आपके ख्वाब देखता रहता हूं.'
वहीं कुछ ट्रोल्स भी एक्ट्रेस के पीछे पड़ गए हैं. ट्रोल्स को इस बात की चिंता ज्यादा है कि इलियाना डीक्रूज की शादी कब होगी. एक यूजर ने लिखा, 'शादी हो गई इनकी?' दूसरे ने लिखा, 'ब्याह हो गया है तुम्हारा?'
काफी लंबे इंतजार के बाद इलियाना ने अपने पार्टनर के दीदार फैंस को करवाए थे. उन्होंने बताया था कि वो पार्टनर संग डिनर डेट पर हैं. कपल को साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे.
हालांकि एक्ट्रेस ने पार्टनर संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा नहीं किया है. वो कौन हैं और क्या करते हैं इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं है.
इससे पहले खबर थी कि इलियाना, कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं. हालांकि अब साफ हो गया है कि ऐसा नहीं है. इलियाना, फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन संग भी रिश्ते में रह चुकी हैं.