36 साल की उम्र में इलियाना डिक्रूज मां बनने जा रही हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था.
इलियाना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स के बारे में बताया है. जिसमें वे ब्लैक फॉरेट केक को एंजॉय कर रही हैं.
ये केक किसी और ने नहीं बल्कि इलियाना की बहन ने बनाया है. एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी बहन इस केक को सबसे बेस्ट बनाती हैं.
दूसरी इमेज में एक्ट्रेस के हाथ में केक का एक पीस बाउल में रखा है. कैप्शन में वे लिखती हैं- कम टू मामा.
इलियाना को प्रेग्नेंसी एंजॉय करते देख फैंस खुश हैं. हालांकि वो ये जानने के इच्छुक हैं कि इस बच्चे का पिता कौन है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इलियाना डिक्रूज की अभी शादी नहीं हुई है. इसलिए बच्चे के पिता पर इतना सस्पेंस बना हुआ है.
एक्ट्रेस को लेकर खबरें थीं कि वे कटरीना कैफ के भाई Sebastian Laurent Michel को डेट कर रही हैं. दोनों ने अभी तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है.
इसलिए ये बात नहीं मालूम कि इलियाना इस वक्त किसे डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बेबी रोंपर और पेंडेंट के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
वर्कफ्रंट पर इलियाना कई हिंदी और साउथ मूवीज में दिखी हैं. पिछले दिनों उनका बादशाह के साथ म्यूजिक वीडियो 'सब गजब' रिलीज हुआ है.