मिस्ट्री मैन संग बेबीमून पर एक्ट्रेस, बिकिनी में दिखाया बेबी बंप, बिना शादी के बनेंगी मां

6 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मॉमी टू बी इलियाना डिक्रूज बॉयफ्रेंड के साथ बेबीमून पर हैं. इस खास ट्रिप की शानदार तस्वीरें वे लगातार शेयर कर रही हैं.

प्रेग्नेंट हैं इलियाना

एक्ट्रेस ने समंदर किनारे चिल करते हुए नई फोटोज इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की हैं. इन्हें देख मालूम पड़ता है उनका beach वेकेशन शानदार बीत रहा है.

समंदर किनारे रेत में सने पैरों की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया वो कितना हैप्पी फील कर रही हैं. उनका दिल बहुत खुश है.

बीच पर यैलो बिकिनी में इलियाना टशन दिखाना नहीं भूलीं. नो मेकअप में सनग्लासेज लगाए वो पोज दे रही हैं.

सनबाथ लेती हुई इलियाना का बेबी बंप फोटो में नजर आ रहा है. उनका मानना है बेबी को भी सनबाथ पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस के वेकेशन की इन ड्रीमी फोटोज को देख आपका भी मन beach पर जाने का करने लगा होगा.

इलियाना ने 2023 अप्रैल में मां बनने की गुडन्यूज दी थी. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर की पहचान छुपा रखी है.

36 साल की इलियाना की अभी शादी नहीं हुई है. फैंस को उनकी जिंदगी में आए मिस्ट्री मैन के बारे में जानने की उत्सुकता है.

एक्ट्रेस के बच्चे का पिता कौन है, ये अभी तक सस्पेंस है. बीते दिनों इलियाना ने पार्टनर का हाथ थामे फोटो शेयर की थी.

दोनों रिंग फ्लॉन्ट कर रहे थे. इसके बाद कयास लगने लगे शायद एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है. हालांकि अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है.