IIFA: विक्की कौशल बने बेस्ट एक्टर, जानिए किसे कौन सा खिताब

05 June, 2022

IIFA 2022 में बॉलीवुड सितारों ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली.

Pc: IIFA 

वहीं कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स ने अवॉर्ड हासिल किए.

Pc: IIFA 

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उध्धम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता ,इस ट्रॉफी के लिए विक्की सालों से इंतजार कर रहे थे.

Pc: Vicky Kaushal Instagram

मिमी फिल्म के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन को एर्श्वया राय के हाथों से बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया गया.

Pc: IIFA 

बेस्ट स्टोरी अडेप्टेड के लिए इस साल का आईफा अवॉर्ड कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान ने अपनी फिल्म 83 के लिए जीता.

Pc: IIFA 

शरवरी वाघ ने अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का खिताब जीत लिया.

Pc: IIFA 

फिल्म तड़प के लिए अहान शेट्टी ने अपने पापा सुनील शेट्टी के हाथों से बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड लिया.

Pc: IIFA 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का खिताब फिल्म शेरशाह के लिए जसलीन, जावेद मोहसिन, विक्रम, तनिष्क, बी प्राक और जानी ने अपने नाम किया.

Pc: IIFA 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड गायक जुबिन नौटियाल ने जीता वहीं फीमेल में ये अवॉर्ड असीस कौर को मिला.

Pc: IIFA 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More