29 SEPT
Credit: IIFA instagram
अबू धाबी में इन दिनों IIFA अवॉर्ड्स 2024 की धूम मची हुई है. बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां अपने खास अंदाज ने आईफा में चार चांद लगा रही हैं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने IIFA अवॉर्ड्स 2024 को होस्ट करने के साथ अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी. विक्की कौशल ने भी शाहरुख का बखूबी साथ दिया.
शाहरुख खान ने सबसे पहले स्टेज पर फुल स्वैग में अपना सिग्रेचर पोज करते हुए ग्रैंड एंट्री ली. शाहरुख को मंच पर देखकर पूरा क्राउड क्रेजी हो गया.
ग्रैंड एंट्री के बाद किंग खान ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. शाहरुख ने कई अलग गानों पर डांस किया.
इस वीडियो में शाहरुख अपने ब्लॉकबस्टर गाने 'झूमे जो पठान' पर किलर पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. किंग खान के साथ विक्की कौशल और करण जौहर ने भी अपने डांस से समा बांधा.
शाहरुख और विक्की ने 'ओ अंटावा' गाने पर भी सुपर धांसू परफॉर्मेंस दी. दोनों की मजेदार बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया.
इसके अलावा विक्की कौशल संग 'तौबा-तौबा' गाने पर शाहरुख ने पाकरपैक्ड डांस करके फैंस को क्रेजी कर दिया.
सोशल मीडिया पर शाहरुख और विक्की के डांसिंग वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. फैंस दोनों स्टार्स की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
कहना पड़ेगा शाहरुख और विक्की ने अपने खास अंदाज से IIFA में एंटरटेनमेंट का डोज डबल कर दिया है.