जब IIFA में अभिषेक बच्चन का डांस देखकर थिरकने लगीं एश्वर्या

05 June, 2022

साल 2022 का इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) ने बॉलीवुड सितारों ने ग्लैमर का तड़का लगाया.

Pc: IIFA

बॉलीवुड के कई सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने महफिल लूट ली.

Pc: IIFA

जब IIFA 2022 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पहुंचे तो दोनों ने वहां धूम मचा दी.

Pc: IIFA

IIFA 2022 से अभिषेक बच्चन का एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

Pc: IIFA

वीडियो में अभिषेक बच्चन पूरी एनर्जी के साथ सीरीज दसवीं के गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं.

Vc: IIFA

अभिषेक के ठुमके देख ऐश्वर्या में भी जोश आ जाती हैं और वे उन्हें चीयरअप करता दिख रहीं हैं.

Pc: Aishwarya Rai

दोनों लव बर्ड्स के इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.

Vc: IIFA

तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Pc: Aishwarya Rai

दोनों को ऐसे डांस करता देख फैंस कपल को क्यूट बता रहे हैं.

Pc: Aishwarya Rai
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More