फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. माहिरा शर्मा से ब्रेकअप के बाद उन्होंने वृंदावन में अपना नया घर ले लिया है.
बढ़े वजन पर बोले पारस
वहीं अब पारस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बड़े वजन और एंग्जायटी इशूज पर बात की. उन्होंने कहा, कुछ महीने पहले मेरा वजन 125 किलो हो गया था. ये नॉर्मल वजन सेककाफी ज्यादा था.
बढ़े वजन की वजह से मुझे सांस लेने में काफी दिक्कत होती थी. ब्लड प्रेशर की समस्या शुरू हो गई थी. मैं वर्कआउट भी नहीं कर पा रहा था.
परेशानी बढ़ी तो मैंने ट्रेनर की मदद ली और स्टैमिना बढ़ाया. मैं अब 108 किलो का हो गया हूं. उन्होंने बताया कि बढ़े वजन के कारण उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे.
पारस कहते हैं कि 6 फीट हाईट होने की वजह से बढ़ा हुआ वजन भले ही बाहर से नहीं दिख रहा था, लेकिन वो उसे अंदर से महसूस कर रहे थे. इससे पहले उनका वजन 90 किलो हुआ करता था.
इंटरव्यू में पारस ने कहा कि इस समय उनके पास कुछ ऑफर्स हैं. इनमें से दो टीवी शोज हैं और दो वेब सीरीज हैं.
पर पारस टीवी पर शो होस्ट करने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसके लिए वो दुआ भी कर रहे हैं.
बिग बॉस 13 के अलावा पारस छाबड़ा 'बढ़ो बहू' और 'आरंभ' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.