16 APR
Credit: Instagram
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम ने पैपराजी कल्चर पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है वो तैमूर-जेह के लिए बुरा फील करते हैं.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि जब वो जेह और तैमूर को देखते हैं, उनका एक हिस्सा दोनों भाइयों के लिए बुरा फील करता है.
वो कहते हैं- तैमूर जो कि 8 साल का होने वाला है. घर से बाहर जाने की कोशिश कर रहा है. उसे पैप्स क्लिक कर लेते हैं. वहीं 4-5 साल का जेह भी क्लिक होता है.
जब वो घर पर होते हैं 8 और 4 साल की उम्र में आईफोन, आईपैड से खेलते हैं. ये सभी चीजें जब हम छोटे थे, तब मौजूद नहीं थी.
इब्राहिम का मानना है वो उस लास्ट जेनरेशन से हैं जिनका नॉर्मल बचपन बीता है. वो बच गए क्योंकि तब स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ओटीटी, आईफोन नहीं थे.
वो कहते हैं- जब मैं 18 साल का था, तब पैप्स से सामना हुआ था. मुझे खुशी है मेरा बचपन नॉर्मल तरीके से बीता था.
इब्राहिम का उनके दोनों भाइयों संग अच्छा बॉन्ड है. कई फैमिली इवेंट्स में वो तैमूर और जेह संग चिलआउट करते नजर आए हैं.
वर्कफ्रंट पर इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां थी. इसमें उनके अपोजिट खुशी कपूर नजर आईं. मूवी को पब्लिक का निगेटिव रिस्पॉन्स मिला था.