गुपचुप GF संग डेट पर गया एक्टर, पैप्स के कैमरे से नहीं बच पाया, VIDEO वायरल

19 July 2025

Photo: Instagram @iak

सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान, वैसे तो ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन जल्द ही काजोल के साथ फिल्म में भी ये नजर आने वाले हैं. 

इब्राहिम-पलक दिखे साथ

Photo: Instagram @iak

इब्राहिम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. काफी समय से इनका नाम पलक तिवारी के साथ जुड़ता नजर आ रहा है. 

Photo: Instagram @iak

हालांकि, दोनों ने ही रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़कर एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और कभी-कभी मिल लेते हैं तो उसमें दिक्कत क्या है. 

Photo: Instagram @iak

एक बार फिर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया. मुंबई में दोनों ही एक स्टूडियो के बाहर नजर आए. इस दौरान साथ में अहान पांडे और अनीत पड्डा भी दिखे. 

Photo: Instagram @iak

इब्राहिम ने अहान और अनीत दोनों को फिल्म 'सैयारा' के हिट होने को लेकर बधाई दी. वहीं, पलक भी अनीत के गले लगीं और उन्हें बधाई देती नजर आईं. 

Photo: Instagram @iak

बता दें कि इब्राहिम और पलक, थोड़ी मस्ती के मूड में दिखे. हालांकि, काफी समय से दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया गया था. पैप्स ने इन्हें गुपचुप तरह से कैमरे में कैद किया. 

Photo: Instagram @iak

पलक तिवारी की बात करें तो एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये श्वेता तिवारी की बेटी हैं.

Photo: Instagram @iak