सैफ से तलाक होने के बाद भी अमृता का नहीं छूटा पीछा! बेटे को देखकर आती है याद

12 May 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'नादानियां' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.

मां के लिए क्या बोले इब्राहिम?

पहली फिल्म के बाद जहां इब्राहिम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो कई लोगों ने उनकी तुलना उनके पिता सैफ अली खान से भी की. इब्राहिम को लोग उनके पापा सैफ की कॉपी बताते हैं. 

अब GQ India संग बातचीत में इब्राहिम अली खान ने बताया कि पिता संग उनका कंपेरिजन सिर्फ आम जनता ही नहीं करती, बल्कि उनकी खुद की मां अमृता सिंह भी करती हैं. 

इब्राहिम ने बताया कि उनकी मां अक्सर उन्हें ये कहती हैं कि वो उन्हें उनके एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद दिलाते हैं. 

इब्राहिम बोले- कभी-कभी घर में काफी डरावनी सिचुएशन हो जाती है, जब मेरे और मेरी मां के बीच बहसबाजी होती है.

मेरी मां मुझसे कहती हैं- ओह...तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो. फिर मेरा रिएक्शन होता है- हे भगवान....ठीक है. मैं इसके अलावा उनसे और कह भी क्या सकता हूं?

अमृता सिंह और सैफ अली खान की बात करें तो दोनों एक समय पर इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते थे. साल 1991 में दोनों ने शादी रचाई थी. 

इस शादी से दोनों के 2 बच्चे हैं एक बेटा इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान. मगर शादी के कुछ सालों बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. दोनों तलाक के बाद लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.