'पापा बेबो संग खुश हैं', पेरेंट्स के तलाक का इब्राहिम ने झेला दर्द, करीना संग कैसे रिश्ते?

12 MAY 2025

Credit: Instagram

इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ के करीब हैं. वो एक्टर की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान संग भी अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.

इब्राहिम का करीना संग बॉन्ड

एक इंटरव्यू में स्टारकिड ने मां अमृता और पिता सैफ के तलाक पर बात की. बताया कि ये रिश्ता टूटने का उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा.

इब्राहिम ने करीना कपूर संग भी अपने बॉन्ड का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता सैफ करीना के साथ काफी खुश हैं.

GQ India संग बातचीत में इब्राहिम ने बताया कि जब वो 4 या 5 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हुए थे. इससे ज्यादा उन्हें याद नहीं है.

पेरेंट्स के तलाक का उनकी बहन सारा पर अलग असर हुआ था. क्योंकि उस वक्त वो बड़ी थीं. इब्राहिम के मुताबिक, पेरेंट्स ने उन्हें इस दर्द का एहसास नहीं होने दिया.

उन्होंने कभी पेरेंट्स को लड़ते नहीं देखा. इब्राहिम की मानें तो सैफ-अमृता का रिश्ता शायद एक दूसरे के लिए नहीं बना था.

इब्राहिम ने कहा- अब मेरे पिता बेबो के साथ बहुत ज्यादा खुश हैं. मुझे दो हैंडसम और शरारती भाई भी मिले हैं.

इब्राहिम ने मां अमृता की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट मदर का टैग दिया. जिस तरह उन्होंने अकेले दो बच्चों को पाला, उसकी इब्राहिम ने तारीफ की है.

सैफ ने 1991 में अमृता संग शादी की थी. 2004 में उनका तलाक हो गया था. एक्टर ने 2012 में करीना कपूर संग दूसरी शादी की. कपल के दो बच्चे हैं.