इब्राहिम को सुनने-बोलने में दिक्कत, बचपन की बीमारी ने दिया शॉक, लेनी पड़ी थेरेपी, बोले- आज भी...

13 May 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया की बचपन में उन्हें जॉन्डिस हो गया था, जिसकी वजह से उनके सुनने की क्षमता कम हो गई.

इब्राहिम अली खान का खुलासा

सिर्फ इतना ही नहीं, इब्राहिम की बोलने की क्षमता पर भी इसका असर पड़ा. इब्राहिम ने बताया कि बचपन में उन्हें बोलने में दिक्कत होती थी. वो अभी भी बोलने की प्रैक्टिस करते हैं.

GQ संग एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इब्राहिम ने बताया- मैं जब पैदा हुआ था, उसके तुरंत बाद ही मुझे बहुत सीरियस जॉन्डिस हो गया था. ये सीधा मेरे दिमाग तक पहुंच गया था. 

मेरी सुनने की क्षमता काफी कम हो गई थी और इसका असर मेरी स्पीच पर भी पड़ा था. मेरी स्पीच पर मुझे बचपन से ही कोच और थेरेपिस्ट की मदद से कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. 

मेरी स्पीच परफेक्ट नहीं है. मैं अभी भी इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'नादानियां' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.

इब्राहिम की दो फिल्में पाइपलाइन में हैं. इब्राहिम जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दिलेर' और 'सरजमीं' में दिखेंगे.