13 May 2025
Credit: Instagram
सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम को लेकर अटकलें हैं वो एक्ट्रेस पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं.
हालांकि दोनों ने अफेयर को कंफर्म नहीं किया है. वे एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं. अक्सर दोनों साथ में दिखते हैं.
पलक की फिल्म द भूतनी के प्रीमियर में इब्राहिम को देखा गया था. एक्ट्रेस के भाई रेयांश संग भी उनका बॉन्ड नजर आया था.
GQ India संग बातचीत में इब्राहिम से पूछा गया कि वो कैसे बॉयफ्रेंड हैं? इसका उन्होंने तुरंत और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिया.
उन्होंने कहा- मैं बहुत केयरिंग हूं. मैं सीमा को नहीं लांघता हूं. मैं पोजेसिव नेचर का नहीं हूं. बहुत ज्यादा सवाल नहीं पूछता हूं. मैं स्पेस देता हूं और सामने वाले से स्पेस चाहता हूं.
सेम इंटरव्यू में इब्राहिम ने एक सेगमेंट खेला, जहां सवालों के गलत जवाब देने थे. रैपिड फायर राउंड में उनसे मजेदार सवाल हुए.
इब्राहिम से पूछा गया- क्या आप सिंगल हो? जवाब में एक्टर तुरंत बोले- हां. फिर उन्होंने एहसास हुआ कि गलत जवाब देना है तब ना बोले.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की डेब्यू मूवी नादानियां थीं. इसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं. लेकिन मूवी को पब्लिक-क्रिटिक्स ने पसंद नहीं किया.