12 May 2025
Credit: Instagram
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का बॉलीवुड जितनी उम्मीद की जा रही थी, उतना खास नहीं था. उनकी फिल्म 'नादानियां' काफी ट्रोल हुई थी.
अपनी फिल्म को मिली भारी ट्रोलिंग से इब्राहिम पर काफी असर भी पड़ा था. वो बहुत उदास हो गए थे, उनपर मेंटल प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ गया था. मगर तभी उन्हें इंडस्ट्री की तरफ से काफी सपोर्ट मिला जिससे वो उबर पाए.
हाल ही में 'GQ इंडिया' संग बातचीत में इब्राहिम ने बताया कि जब नादानियां को काफी ट्रोलिंग मिली, तभी उनके पिता सैफ और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरफ से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सलाह मिली.
इब्राहिम ने बताया, 'फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे दो लोगों से सलाह मिली. पहले मेरे पिता ने मुझे कहा कि ये साल 2000 नहीं है, जहां आप सिर्फ फिल्मों में आएंगे और सुपरस्टार बन जाएंगे. आपको पूरी तैयारी करनी पड़ेगी और जल्दी सीखना होगा.'
'सबसे जरूरी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के साथ कभी समझौता नहीं करना. फिर मुझे प्रियंका चोपड़ा का मैसेज आया. उन्होंने मुझे बहुत स्वीट सी बात कही कि मैंने आपकी फिल्म देखी है और मुझे लगता है कि आपका फ्यूचर बहुत ब्राइट है.'
इब्राहिम ने आगे बताया कि प्रियंका ने उन्हें मेहनत करते रहने और हमेशा हौसला बढ़ाए रखने के साथ जिद्दीपन अपनाने की भी सलाह दी. एक्टर ने ग्लोबल स्टार की इस सीख को उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया.
'नादानियां' के बाद इब्राहिम 'सरजमीन' फिल्म में नजर आएंगे जिसे कायोज ईरानी ने डायरेक्ट किया है. उनकी फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन शामिल हैं जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.