1 May 2025
Credit: Instagram
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले 'नादानियां' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
फिल्म के लिए उन्हें काफी टारगेट किया गया था. लेकिन अब इब्राहिम उस समय से आगे निकल चुके हैं. वो अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं जिसमें वो काजोल और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे.
हाल ही में इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म 'सरजमीन' पर बात करते हुए एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया है कि 'नादानियां' से पहले, वो काजोल और पृथ्वीराज की फिल्म पर काम कर रहे थे.
हालांकि इस दौरान इब्राहिम फिल्म के सेट पर पहले दिन दो बड़े स्टार्स के साथ काम करने के लिए काफी घबराए हुए थे. 'न्यूज 18' संग खास बातचीत में एक्टर ने बताया, 'जिस फिल्म के सेट पर मेरा पहला दिन था वो अभी तक रिलीज नहीं हुई है.'
'मेरी फिल्म दो शानदार एक्टर्स काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ है. पृथ्वीराज सर के साथ काम करना जिंदगी बदल जाने जैसा था. वो बहुत कूल और शानदार इंसान हैं. इसी दौरान मुझे साउथ इंडस्ट्री से भी काफी प्यार हुआ था.'
इब्राहिम ने आगे साउथ इंडस्ट्री की जमकर तारीफ भी की. उनका कहना है कि वो एक बार साउथ की फिल्म में काम करना चाहते हैं. एक्टर ने अपनी बातों में पृथ्वीराज सुकुमारन के काम की भी खूब सराहना की.
अंत में इब्राहिम का ये भी कहना था कि वो अपनी फिल्म के सेट पर पहले दिन काफी घबराए हुए थे. एक्टर ने बताया, 'मैंने पृथ्वीराज सर को देखकर काफी कुछ सीखा है. काजोल एक शानदार एक्ट्रेस हैं.'
'लेकिन दोनों के साथ काम करना और वो भी फिल्म के सेट पर पहले दिन? वो मेरे लिए काफी मुश्किल और घबराहट पैदा करने वाला था.' इब्राहिम की फिल्म 'सरजमीन' का अभी तक कोई ऑफिशियल पोस्टर रिलीज नहीं हुआ है.
हालांकि साल 2024 में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस फिल्म की कास्ट को अलग तरीके से अनाउंस किया था. इब्राहिम की 'सरजमीन' को बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.